रायपुर के साइंस कॉलेज मे स्वदेशी मेला का आयोजन दिनांक 27दिसंबर से 3 जनवरी तक आयोजित किया गया, राष्ट्रीय शोक के कारण मेला का उदघाटन सादगी से देव मन्त्रोंटचार एवं स्वदेशी के उद्घोष से किया गया, जिसमे 200 से अधिक स्टाल क्राफ्ट और झूले लगे, स्वदेशी को आत्मसत करने वाला यह मेला शहर वासियों के लिए बेहद ख़ास रहा, स्वदेशी जागरण मंच के इस अनुठे आयोजन मे लोगो को संगोष्ठी के माध्यम से कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी, सामाजिक समरसता, नागरिक संहिता जैसे पंच परिवर्तन का बोध भी करया। मेले मे स्वावलम्बी भारत अभियान का विशेष स्टाल लगाया गया, जिसमे युवा अपनी जिज्ञासा और मेले के महतत्त्व जैसे प्रश्नों का समाधान किया गया, वनवासी क्षेत्रो से विशेष आकर्षित स्टाल लगाए गए, Army मे राष्ट्रीय अवार्ड के GI tag (भारत सरकार से सम्मानित) आर्टिजनस ने भी स्टाल लगाया, भारतीय क़ृषि अनुसन्धान और बुनकरों, को प्रोतसाहन के लिए अलसी के डंट्ठल रेशो से जैकेट विशेष आकर्षण रहा इस 8 दिवसीय मेलो मे शासकीय सहभाग भी रहा. मेले के समापन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी, विधायक राजेश मुनत, और हवाबान हरदे depot के निदेशक श्रीकांत पवार मेला संयोजक प्रवीण मैशेरी, सह संयोजक अमरजीत सिंह छाबड़ा, व मनीषा सिंह, प्रबंधक सुब्रत चाकी, स्वागत समिति सचिव रविंद्र सिंह उपस्थित हुए।
