भोपाल के समाज सेवा न्यास में 28 जुलाई को मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य से स्वदेशी मेला के कार्यकर्त्ता एकत्रित आये।
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रान्त में कुल पांच एवं मध्यप्रदेश में कुल पंद्रह मेलों का आयोजन होना निश्चित हुआ।
इसमें मुख्य रूप से स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक माननीय सतीश कुमार जी का डिजिटल मध्यम से मार्गदर्शन मिला। इस अवसर पर क्षेत्र संयोजक श्री सुधीर दाते जी, क्षेत्र के संगठक एवं समन्वयक श्री केशव जी दुबौलिया, स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय सह समन्वयक श्री जितेंद्र गुप्त, स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन के सीईओ श्री साकेत जी राठौड़, मध्यप्रदेश के मेला प्रमुख श्री रमनवीर सिंह अरोड़ा जी, सुब्रत चाकी जी ,वासु योगी जी, अभियान की महिला कार्य प्रमुख श्रीमती प्रतिभा चतुर्वेदी ने भारत माता, दत्तोपंत ठेंगड़ी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के समक्ष दीप प्रज्जवन कर इस बैठक का उद्घाटन किया।