भोपाल में प्रारंभ हुआ “स्वदेशी मेला – अखिल भारतीय समागम”

दिनांक ११ मई, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देश भर के २५ से अधिक स्थानों से वर्ष २०२४-२५ में आयोजित स्वदेशी मेलों के अनुभवों को साँझा करने के लिए ७० से अधिक कार्यकर्ता “स्वदेशी मेला – अखिल भारतीय समागम” में जुड़े।

समागम का शुभारंभ स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक माननीय कश्मीरी लाल जी , सह संगठक माननीय सतीश कुमार जी, अखिल भारतीय स्वदेशी मेला प्रमुख श्री सचीन्द्र बरियार जी, सह प्रमुख श्री साकेत राठौर जी, अखिल भारतीय सह महिला प्रमुख श्रीमती प्रतिभा चतुर्वेदी जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर के हुआ।

विदित है कि वर्ष २०२४-२५ में भारत के विभिन्न शहरों में कुल 14 मेलों का आयोजन हुआ जिसमें कुल 50 लाख के लगभग दर्शक आए।