स्वदेशी मेला की अखिल भारतीय बैठक दिनांक 28 अप्रैल 2024 को रामकृष्ण पुरम, नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय में सम्पन्न हुई।
बैठक में स्वदेशी मेला का लोगो का विमोचन किया गया।
11 प्रान्तों से कुल 35 कार्यकर्त्ता बैठक में उपस्थित रहे। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक माननीय सतीश कुमार जी एवं अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख – श्री दीपक शर्मा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सतीश चावला जी एवं मध्य क्षेत्र संगठक श्री केशव दुबोलिया जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण स्वदेशी मेला केन्द्रीय टोली – श्री सचिन्द्र कुमार बरियार जी (अखिल भारतीय स्वदेशी मेला प्रमुख), श्री साकेत राठौर जी (अखिल भारतीय सह स्वदेशी मेला प्रमुख), श्री मुकेश गुप्ता जी, श्री रमनवीर सिंह जी, श्री सुब्रत चाकी जी, श्री वासु योगी जी एवं उपस्थित अन्य सम्माननीय सदस्यों ने एक मत हो कर वर्ष 2024 – 25 में भारत भर में लगने वाले स्वदेशी मेलों की योजना एवं नीतियां निर्धारित की।
बैठक में स्वदेशी मेला का लोगो का विमोचन किया गया। वर्ष 2024 – 25 में भारत भर में लगने वाले स्वदेशी मेलों की योजना एवं नीतियां तय की गयी।